आदिवासी इलाकों मे मिल रही है शराब
पोहरी- पोहरी तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में शराब ठेकेदार के माध्यम से ही अवैध शराब बिक्री का गोरखधंधा फलफूल रहा है। जिसके चलते पूरी तहसील अवैध शराब की मंडी के रूप में तब्दील हो गई है। इसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण महिलाएं एवं जनप्रतिनिधि कई बार लामबंद हो चुके हैं। लेकिन ठेकेदार के आए आबकारी विभाग भी नस्तमस्तक नजर आ रहा है समय समय पर गांवों में शराब की अवैध बिक्री रोकने के निर्देश दिए थे, लेकिन गोरखधंधा बदस्तूर जारी है। पोहरी तहसील के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में शराब ठेकेदार के संरक्षण में लंबे समय से गांव-गांव में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। शराब ठेकेदार द्वारा खुद के वाहनों से खुलेआम गांव-गांव दुकानें खुलवाकर अंग्रेजी एवं देसी शराब बेची जा रही है।
इन गांवों में अवैध रूप से शराब बिकवा रहा ठेकेदार : क्षेत्र के ग्राम मडखेड़ा, देहदे, भोजपुर, , महादेवा, जाखनोद,नया गाँव, काकरा, अगर्रा, उपसिल, भावखेड़ी, भोजपुर, सहित दर्जनों गाँव मे ठेकेदार के लोगो द्वारा शराब बिकी जा रही है जबकि कुछ दिन पूर्व ही थाना पोहरी मे मामला भी दर्ज किया गया था
जब आबकारी अधिकारी पोहरी राहुल गुप्ता जी बात की तो बिजी होने के चलाते कॉल काट दिया जबकि क्षेत्र से कई बार शिकायत के बाद करवाई नहीं की जाती