मुख्यमंत्री डाँ मोहन यादव ने सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह के अंतर्गत गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डाँ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह के अंतर्गत सम्मान समारोह का आज कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर भोपाल में आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में  गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। 

नीति आयोग , भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के मार्गदर्शन में जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक संचालित संपूर्णता अभियान के अंतर्गत 05 विभागों ( स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला बाल विकास एवं ग्रामीण विकास) से जुड़े 06 इंडिकेटर्स में शत-प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के  फ़लस्वरूप दमोह जिले को आकांक्षी जिला और आकांक्षी विकासखंड योजना अंतर्गत 02 गोल्ड मैडल प्राप्त हुए हैं। 

यह मैडल समर्पित हैं हमारे आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम , आशा सुपरवाइजर्स, महिला बाल विकास सुपरवाइजर्स, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्राम सेवक, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, हमारे शिक्षकगण एवं इन सभी विभागों के जिला और विकास खंड स्तरीय अधिकारियों को, जिनकी जमीनी मेहनत ने जमीनी हकीकत को बेहतर बनाया है। इन्हें ही इस सफलता का श्रेय जाता है।

सबसे ऊपर दमोह जिले की जनता, संम्माननीय जनप्रतिनिधिगण, मीडिया जगत, स्वयं सेवी सामाजिक संगठन, डेवेलपमेंट पार्टनर्स आदि सभी के उल्लेखनीय योगदान को ये सम्मान सादर समर्पित है। अभी न चुनैतियाँ कम हुईं हैं और न अच्छा काम करने के अवसर। इसलिए ये उल्लास से अधिक उत्तरदायित्व को स्मरण रखने का अवसर है। दमोह जिले की पूरी टीम आने वाले दिनों में इन सभी क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर और अधिक बेहतर कार्य करने के लिए कृत संकल्पित है और रहेगी।

नीति आयोग के द्वारा चलाए गए संपूर्ण अभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने में दमोह जिला और तेंदूखेड़ा विकासखंड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। विदित हो कि नीति आयोग के द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास, कृषि एवं आजीविका मिशन को लेकर एक विशेष अभियान प्रारंभ किया था। योजना के लिए तय किए गए मानक जिसमें 6-6 पैरामीटर निर्धारित किए गए थे, उन सभी में बेहतर कार्य दमोह जिला और तेंदूखेड़ा विकासखंड ने किया है। दमोह जिला और तेंदूखेड़ा विकासखंड दोनों ही आकांक्षी जिला और आकांक्षी विकासखंड के अंतर्गत चयनित हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.