ग्रीन वर्ल्ड स्कूल भटनावर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन




भटनावर -बच्चों के स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रीन वर्ल्ड स्कूल, भटनावर में निवारक कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अवधेश वर्मा द्वारा आयोजित हुआ।

कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यक दवाइयाँ वितरित की गईं। साथ ही  ने मौसमी बीमारियों से बचाव, समग्र अभिभावकता डॉ अवधेश वर्मा (holistic parenting), बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने और उनमें जिम्मेदार नागरिकता व नागरिक बोध (civic sense) विकसित करने पर विशेष वार्ता दी।

उन्होंने बताया कि स्वच्छता, संतुलित जीवनशैली और सही अभिभावक मार्गदर्शन से बच्चे न केवल स्वस्थ रह सकते हैं, बल्कि भविष्य में एक जागरूक नागरिक भी बन सकते हैं।

डॉ अवधेश वर्मा वर्तमान में ग्वालियर स्थित गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) हैं और वे नियमित रूप से विद्यालयों में जाकर निवारक कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे. शिविर आयोजित करते रहते हैं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने  हिस्सा लिया और स्कूल प्रबंधन ने डॉ अवधेश वर्मा का आभार व्यक्त किया।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.