भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नई दिल्ली में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इसके बाद वे दोपहर 12:30 बजे नई दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होंगे. लगभग 01:50 बजे वे इंदौर पहुंचेंगे, जहां से सीधे उज्जैन जाएंगे. उज्जैन में वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके पश्चात दोपहर 03:30 बजे बाबा महाकाल की भव्य “राजसी सवारी” में शामिल होकर दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक आस्था और जनसंपर्क के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।