शिवपुरी-शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कंचनपुर में शनिवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में कुएं में नहाने उतरीं दो मासूम स्कूली छात्राओं की डूबने से मौत हो गई।मृतकों में 12 साल की प्रतिज्ञा लोधी और 9 साल की सोनिका उर्फ़ हेमलता लोधी शामिल हैं। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर पसर गई है। बताया जाता है कि प्रतिज्ञा और सोनिका सुबह अपने घरों से स्कूल जाने के लिए निकलीं थीं।प्रतिज्ञा घर से नहाकर नहीं आई थी, इसलिए उसने कुएं पर पहुंचते ही नहाने का फैसला किया और वह कुएं में उतर गई, हेमतला उर्फ सोनिका भी उसके साथ वही रूक गई थी जबकि इनके साथ जो अन्य छात्राएं थी वह स्कूल के लिए निकल गईं थी। प्रतिज्ञा को तैरना आता था और वह कुएं में नहाने लगी। प्रतिज्ञा को नहाता देख हेमलता भी कुएं में उतर गई। कुएं की गहराई में पहुंचते ही जब हेमलता डूबने लगी तो प्रतिज्ञा ने उसे बचाने की असफल कोशिश की और इसी दौरान दोनों छात्राएं कुएं में डूब गईं। मामले की जानकारी लगते ही तमाम ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे जिन्होंने घटना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद करने के बाद मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
