शिवपुरी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, शिवपुरी ने सभी शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों और प्रधानाचार्यों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ लोग बिना अनुमति के शालाओं का निरीक्षण कर रहे थे, जो शासन नियमों का उल्लंघन है।
आदेश में कहा गया है कि विद्यालय परिसर में केवल अधिकृत अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को ही प्रवेश दिया जाए। छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, किसी अन्य व्यक्ति को निरीक्षण की अनुमति नहीं होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि विद्यालयों में अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक जनपद सदस्य के ड्राइवर द्वारा स्कूलों का निरीक्षण करने का मामला सामने आया था। ऐसे अनधिकृत लोग अपने रुतबे का दिखावा करने के लिए जबरदस्ती इस तरह की हरकतें करते हैं, जो पूर्णतः नियम विरुद्ध है।