स्वच्छता हर नागरिक का कर्तव्य, संकल्प लें स्वच्छ पोहरी-स्वस्थ पोहरी का: अध्यक्ष रश्मि नेपाल वर्मा


-खादी भंडार ग्राउंड से शुरू हुआ स्वच्छता अभियान, आंगनबाड़ी व स्कूल परिसर में भी चला सफाई कार्यक्रम
पोहरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत नगर परिषद पोहरी के वार्ड क्रमांक 5 स्थित खादी भंडार प्रांगण में 17 सितंबर को प्रात: 9 बजे विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रश्मि नेपाल वर्मा ने झाड़ू लगाकर किया। इस अवसर पर एसडीएम अनुपम शुक्ला, उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा लता संजीव शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती राधा शर्मा, पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित जनों ने स्वच्छ पोहरी-स्वस्थ पोहरी का संकल्प लिया और खादी भंडार प्रांगण, आंगनबाड़ी केंद्र तथा स्कूल परिसर में सफाई अभियान चलाया। अध्यक्ष रश्मि नेपाल वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा, स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर, मोहल्ले और आसपास सफाई रखने का संकल्प ले तो न केवल हमारा नगर, बल्कि पूरा देश स्वच्छ और स्वस्थ बन सकता है। प्रधानमंत्री के 'स्वच्छ भारतÓ के सपने को साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है। हमें बच्चों को भी बचपन से स्वच्छता के संस्कार देने होंगे ताकि आने वाली पीढ़ी एक स्वच्छ समाज का निर्माण कर सके। उपाध्यक्ष कृष्णा लता संजीव शर्मा ने कहा कि नगर परिषद द्वारा लगातार स्वच्छता के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह अभियान तभी सफल होगा जब हर नागरिक सक्रिय भागीदारी करेगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राधा शर्मा ने कहा कि स्वच्छता से न केवल पर्यावरण सुरक्षित रहता है, बल्कि बीमारियों पर भी नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें। विशेष रूप से कार्यक्रम में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता रश्मि धाकड़ ने भी कहा, स्वच्छता को आदत बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। यदि हम रोजमर्रा में छोटी-छोटी बातें अपनाएँ, जैसे कचरा न फैलाना और दूसरों को भी जागरूक करना, तो पोहरी को आदर्श स्वच्छ नगर बनाया जा सकता है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी, नगर परिषद कर्मचारी गण बीरू वर्मा, राजेंद्र वर्मा, योगेश गुप्ता, चंद्रशेखर यादव, कृष्णा खंगार, चाँद खाँन, उदय धाकड़, राजकुमार परिहार, उत्तम लवकुश रावत धाकड़, भानु वर्मा, शोभाराम धाकड़, कल्याण धाकड़, मस्तराम वर्मा, जालिम सेन, शिवनंदन वर्मा, अयूब खान, विशाल वर्मा, अनवर खान, बल्लू वर्मा, अमित वर्मा, सीमा तिवारी, ललिता आदिवासी, सुमन वर्मा, भईया काजी, देवेन्द्र जैन, पप्पू सिठेले, विशाल शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, हितेश जैन सहित बड़ी संख्या में नागरिक व संवाददाता गण उपस्थित रहे और सक्रिय रूप से सफाई अभियान में भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.