शिवपुरी- खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जित करने के लिए किसानों की सुविधा हेतु जिले में 09 पंजीयन केन्द्र का निर्धारण किया गया है। जिसमें सेवा सहकारी संस्था गढीवरोद, सेवा सहकारी संस्था बमरा, सेवा सहकारी संस्था रन्नौद, विपणन सहकारी संस्था करैरा, विपणन सहकारी संस्था नरवर, सेवा सहकारी संस्था सीहोर, सेवा सहकारी संस्था नरवर, सेवा सहकारी संस्था नरौआ, सेवा सहकारी संस्था चिन्नौदी में समिति मुख्यालय पर पंजीयन किया जाएगा।
किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। अब किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। किसानों को पंजीयन केंद्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। किसान द्वारा विभिन्न स्थानों/तरीकों से धान, ज्वार एवं का पंजीयन 10 अक्टूबर 2025 तक कराया जा सकेगा।
पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था
ग्राम पंजीयन कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र पर, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र पर, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर निशुल्क व्यवस्था रहेगी।
पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था
एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र पर, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन करा सकेगें।