स्वच्छता ही सेवा-2025’ राष्ट्रव्यापी अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक



शिवपुरी- राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता के प्रति जनभागीदारी को बढ़ावा देने हेतु भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ राष्ट्रव्यापी अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार नगरीय क्षेत्रों में अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए नगरपालिका/नगर परिषदों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अभियान अंतर्गत स्वच्छता लक्षित इकाइयों का रूपांतरण, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, सफाईमित्र सुरक्षा शिविर, क्लीन-ग्रीन उत्सव, स्वच्छता श्रमदान (25 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से), रक्तदान शिविर, विद्यालयों एवं शासकीय परिसरों की साफ-सफाई तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इस अभियान में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, एनजीओ, सिटीजन वॉलेंटियर्स, एनसीसी, एनएसएस, एनवायकेएस, स्कूलों व कॉलेजों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.