दमोह। दमोह शहर में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विक्रय का व्यापार धड़ल्ले से किया जा रहा है। जहां पुलिस के द्वारा भी मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत तीन आरोपियों गिरफ्तार किया गया है। जिसमें योगेश घारू, जीतू उर्फ यशवंत ठाकुर एवं गोलू उर्फ सौरभ रजक के पास से 35 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक को बरामद किया है। जिसकी कुल कीमत तीन लाख पचास हजार रुपए आंकी गई है।
वहीं मामले में पुलिस के द्वारा अपराधियों का जुलुश निकलाकर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं मंगलवार शाम 5 बजे पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सीएसपी एच आर पांडे व कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार स्टाफ की मौजूदगी में कोतवाली थाना में मामले का खुलासा किया।