डिप्टी कलेक्टर शिवदयाल धाकड़ को करेरा एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार


शिवपुरी। जिला मुख्यालय पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर शिवदयाल धाकड़ को कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी द्वारा करेरा अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री धाकड़ ने आज तहसील कार्यालय करेरा पहुंचकर प्रभार ग्रहण किया तथा तहसील स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में गति लाने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर करेरा तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, तहसीलदार विजय त्यागी, अशोक श्रीवास्तव, फूड इंस्पेक्टर नरेश मांझी सहित स्थानीय अधिकारियों ने मुलाकात कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि करेरा में पदस्थ एसडीएम अजय शर्मा पारिवारिक कारणवश अवकाश पर रहने के कारण उनका अतिरिक्त प्रभार डिप्टी कलेक्टर शिवदयाल धाकड़ को सौंपा गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.