शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में छात्र छात्राओं को उनकी त्रैमासिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम बताया गया। पालकों को छात्रों की गतिविधियों एवं परीक्षा परिणाम की जानकारी कक्षा अध्यापकों ने दी। छात्र एवं पालकों से कमजोर विषय पर चर्चा की। विषय शिक्षकों ने त्रैमासिक परीक्षा परिणाम का विश्लेषण करते हुए छात्रों को आगामी परीक्षाओं की तैयारी हेतु रणनीति बनाने के सुझाव दिए। विद्यालय के प्राचार्य भरत सिंह धाकड़ ने बैठक में उपस्थित पालकों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि पालक बालक और शिक्षक तीनों एक कड़ी है। तीनों को अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। तभी छात्रों के शैक्षणिक स्तर में बेहतर प्रगति संभव है। यदि पालक थोड़ा थोड़ा बच्चों पर ध्यान दे और बच्चे नियमित स्कूल आते रहे तो विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से बेहतर परिणाम मिलेंगे। प्राचार्य भरत सिंह धाकड़ गत सत्र से लगातार उत्कृष्ट विद्यालय के सुधार के लिए प्रयासरत रहते हैं। विद्यालय के प्राचार्य भरत सिंह धाकड़ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं अपने स्टाफ के सहयोग शैक्षणिक कार्य के साथ साथ विद्यालय भवन, विद्यालय प्रांगण सहित अन्य क्षेत्रों में भी सुधार के लिए किए लगातार प्रयासरत है ।
