भोपाल-जामुनझिरी गांव के खेतों में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई पुलिस को ग्रामीणों ने जैसे ही थाना प्रभारी आर एन तिवारी को जानकारी दी पुलिस का पूरा अमला पहुँचा जहां देखा की पवन गंधर्व के खेत मे एक नरकंकाल पढ़ा जिसका सर ओर वाकी कंकाल अलग अलग मिला पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो पता चला की बगरोदा निवासी नत्थू लोधी उम्र 55 वर्ष होना बताया वही परिजनों ने बताया की नत्थू करीब 15 दिन से लापता थे साथ ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताई पुलिस नरकंकाल को कब्जे में कर फॉरेन्सिक जांच के लिए भेज रही है साथ ही पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुट गई ।
