पोहरी। अनुभाग एवं तहसील कार्यालय पोहरी पर अनु विभागीय अधिकारी मुकेश सिंह एवं तहसीलदार लालशाह जगेत द्वारा अपने समस्त स्टॉफ सहित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शहीदों को, 2 मिनिट का मौन धारण कर श्रृद्धांजलि दी गई। श्रीसिंह एवं तहसीलदार जगेत के पश्चात उपस्थित सभी कर्मचारियों द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर क्रमशः श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित किए गए। तत्पश्चात महात्मा गांधी के प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो तेणे कहिए, जो पीर पराई जाणे रे...की प्रस्तुति श्याम बिहारी 'सरल द्वारा दी गई।
इस अवसर पर तहसीलदार लालशाह जगेत, नायव तहसीलदार रामनिवास धाकड़, धीरज परिहार, श्याम बिहारी वर्मा 'सरल' शफीक खॉन एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। पोहरी के जनपद कार्यालय, वीईओ, वीआरसीसी, सामुदायिक स्वास्थ्य, पुलिस थाना पोहरी एवं अन्य समस्त शासकीय कार्यालयों पर भी महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।