योगेन्द्र जैन पोहरी- एक बार फिर वर्षो बाद पोहरी क्षेत्र डकैतो के आतंक से दहशत में नजर आ रहा है बात करे तो 8-10 सालों से पोहरी या आस पास के क्षेत्रों में डकैतो का खत्मा से ही हो गया। इसके बाद क्षेत्र की जनता अमन शांति से अपना जीवन यापन कर रही है जंगलो में भी बिना भय के आदिवासी क्षेत्र के लोग अपनी रोजी रोटी के लिए जंगल मे काम के लिए निकल जाते है।लेकिन क्षेत्र में नई सरकार के आने के बाद मानो डकैत समस्या एक बार फिर क्षेत्र में उत्पन हो गई है लगभग 20 दिनों से 10 से 12 हथियारबंद डकैत पोहरी एव आस पास के क्षेत्र में आतंक का काला अध्याय लिख रहे हो।
बात करे तो चकराना के बाद रिजोदा- देबरीखुर्द के पास नदी yu के आस पास हवाई फायरिग,के बाद देहदे के जंगल मे मारपीट,घटना के बाद धींगपुर-एनपुरा के मार से किसान का अपहरण का प्रयास,मारोरा में बंधक बनाकर बुजुर्ग दंपति के साथ लूट,इसके बाद भी अलग अलग क्षेत्र में अपना आतंक डकैतो ने फैलाया है
इसी बीच डकैतो द्वारा किसान का अपहरण कर 40 हजार की लूट को अंजाम दिया है एव उसे 5 दिनों तक किसान के साथ मारपीट की किसान के पास फिरौती पैसे नही होने के कारण ,नग्न हालत में रोड किनारे छोड़ कर भाग गए यदि अपहरण कार्यकर्ता किसान की माने तो जरियाखेड़ी के आस पास सरसो के खेत एव जंगल मे ही किसान को रखते एव कुल 7 लोग इस गिरोह में है एव जो डकैतो की भाषा है एव क्षेत्रीय बोली में ही बात करते थे पोहरी क्षेत्र में डकैतो के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस प्रशासन का भी भय नही रहा।जबकि पुलिस प्रशासन क्षेत्र एव जंगल मे लगातार सर्चिग कर रही है लेकिन कोई खास सफलता पुलिस को अभी मिली देखी नही दे रही है
बात करे तो चकराना के बाद रिजोदा- देबरीखुर्द के पास नदी yu के आस पास हवाई फायरिग,के बाद देहदे के जंगल मे मारपीट,घटना के बाद धींगपुर-एनपुरा के मार से किसान का अपहरण का प्रयास,मारोरा में बंधक बनाकर बुजुर्ग दंपति के साथ लूट,इसके बाद भी अलग अलग क्षेत्र में अपना आतंक डकैतो ने फैलाया है
इसी बीच डकैतो द्वारा किसान का अपहरण कर 40 हजार की लूट को अंजाम दिया है एव उसे 5 दिनों तक किसान के साथ मारपीट की किसान के पास फिरौती पैसे नही होने के कारण ,नग्न हालत में रोड किनारे छोड़ कर भाग गए यदि अपहरण कार्यकर्ता किसान की माने तो जरियाखेड़ी के आस पास सरसो के खेत एव जंगल मे ही किसान को रखते एव कुल 7 लोग इस गिरोह में है एव जो डकैतो की भाषा है एव क्षेत्रीय बोली में ही बात करते थे पोहरी क्षेत्र में डकैतो के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस प्रशासन का भी भय नही रहा।जबकि पुलिस प्रशासन क्षेत्र एव जंगल मे लगातार सर्चिग कर रही है लेकिन कोई खास सफलता पुलिस को अभी मिली देखी नही दे रही है