अभिषेक जैन रामगंजमंडी -सकल दिगम्बर जैन समाज रामगंजमंडी के प्रतिनिधियों द्वारा गिरनार जी सिद्ध क्षेत्र से आचार्य सुनील सगार जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री मुदित साग़र जी महाराज एक सप्ताह पूर्व गिरनार जी तीर्थ की वंदना हेतु गये लेकिन वह एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नही मिले इस हेतु जैन समाज ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौपा एव आक्रोश प्रगट करते कहा जल्द से जल्द पता लगा सके,
