पोहरी- पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गाँवों में रविवार की रात हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से धान,सरसों और मटर की फसल को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सोमवार को पोहरी विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक एवं पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा ने ओलावृष्टि वाले गांव बम्हारी,नयागांव,कलोथरा और भैंसोरा का दौरा कर ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को देखने पुहंचे एवं प्रभावित किसानों से मिलकर उन्हें सरकार से हर संभव मदद और फसल नुकसान के मुआवजे के साथ ओलावृष्टि पीड़ित किसानों के लिए बीपीएल कार्ड भी एक साल के लिए बनाने के लिए कलेक्टर से बात की है. प्रभवित किसानों के एक साल के लिए बीपीएल कार्ड बनाए जाएं एव मुख्यमंत्री से बात कर मदद की भी बात राज्य मंत्री राठखेड़ा ने की एवं जल्दी ही फसल नुकसान का सर्वे होकर सभी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.
