पोहरी। दीवाली के दो दिन बाद मनाया जाने वाला भाईदूज का पर्व भी रक्षाबंधन की तरह ही भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है। मप्र शासन में राज्यमंत्री एवं पोहरी से विधायक सुरेश राठखेड़ा ने भाईदूज का यह पर्व आदिवासी बस्ती में पहुंचकर मनाया। सभी बहनों ने राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा के माथे पर तिलक लगाकर उनके हाथों पर श्रीफल रखकर मिठाई खिलाते हुए उनकी सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। श्री राठखेड़ा ने सभी बहनों को उपहार स्वरूप साडिय़ां भेंट कर सभी से उनके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहने का वादा करते हुए कहा कि भाईदूज का पर्व भाई-बहन के स्नेह, त्याग और समर्पण का प्रतीक है। एक विशेष त्योहार है जिसे भारत में भाई और बहन के बीच बंधन मनाने के लिए मनाया जाता है। मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं जो मुझे आपके बीच यह त्यौहार मनाने का अवसर मिला। यह मेरे लिए बहुत ही हर्ष और आनंदित करने वाला क्षण हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में बस्ती सहित आसपास के लोग मौजूद रहे।
