अमृत के रूप में काम आ रहा प्लाज्मा,कोविड मरीज की जान बचाने के हर घर और दर पहुंच रही टीम जीवनदाता


कोटा -शहर में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, विशेषज्ञों की माने तो आने वाला समय और भी भयावाह हो सकता है, ऐसे में प्लाज्मा डोनेशन को लेकर टीम जीवनदाता ने प्लाज्मा डोनेशन अभियान को भी गति दी है। अभियान के सूत्रधार भुवनेश गुप्ता ने बताया कि प्लाज्मा के लिए हर घर और हर दर पर जाने में कोई गुरेज नहीं है। गुरूवार को भी दो लोगों के प्लाज्मा डोनेशन करवाए जिसमें गुमानपुरा निवासी एबी पॉजीटिव डॉ. आईपीएस सूरी ने दूसरी बार प्लाज्मा डोनेट कर निजी अस्पताल में भर्ती मरीज की जान बचाई है। डॉ. सूरी ने कहा कि कोरोना अपना टेड बदल रहा है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि गर्मी में भारत में कोरोना खत्म हो जाएगा लेकिन एक साल हो गए इसका प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क ही इसका उपचार है। भर्ती मरीजों के लिए प्लाज्मा इस समय अमृत का कार्य कर रहा है। 

वहीं दूसरे डोनर के रूप में टीम सदस्य वर्धमान जैन सेवा करते-करते संक्रमित हुए और उन्होंने भर्ती मरीज को प्लाज्मा की आवश्यकता होने पर ए पॉजीटिव प्लाज्मा डोनेशन किया। जैन निरंतर  एसडीपी डोनेट करते हैं वहीं नियमित रक्तदाता भी हैं। वे *पचास बार* रक्तदान कर चुके है और *पच्चीस बार* एस डीपी का दान कर चुके है।  *वर्धमान जैन ने बताया कि महत्वपूर्ण कार्यों में प्लाज्मा डोनेशन को भी शामिल कर लिया गया है।* कहीं भी कोई भी काम करें लेकिन जैसे ही प्लाज्मा डोनेशन की बात आती है, सदा ही तैयार रहते हैं। *इस अवसर पर नीतिन मेहता, डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता, नीतिन मेहता, डॉ. सौरभ गुप्ता, मनीष माहेश्वरी, सौरभ जांगिड़, मोहित दाधिच, प्रतीक अग्रवाल, एडवोकेट महेन्द्रा वर्मा का विशेष प्रयास रहा।*

 *कुछ चुनिंदा लोगों को ही मिलता है सेवा का अवसर* 

भुवनेश गुप्ता ने बताया कि सेवा का संस्कार हर व्यक्ति के मन मस्तिष्क में होता है, लेकिन सेवा करने का अवसर हर किसी को नहीं मिलता। जैसे ही लोगों को सेवा का अवसर मिले उन्हें तुरंत ही पुण्य को कमा लेना चाहिए। प्लाज्मा डोनेशन के क्षेत्र में कई ऐसे उदाहरण सामने आ रहे हैं, जब लोगों ने जाती हुई जिंदगी को सांसे दी हैं। ये सांस आपके और हमारे जीवन में किसी की भी हो सकती है। गुप्ता ने बताया कि आने वाला समय कोविड-19 के लिए विकट बताया जा रहा है, ऐसे में सेवा करके मन को शांत कर लोगों की मदद को आगे आना चाहिए।
          संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.