शिवपुरी-जिले के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम गिन्दौरा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से मारपीट हो गई, जिसमें महिलाएं भी घायल हुईं।
अक्षय कुमार जाटव ने आरोप लगाया कि गांव के ही जुझारसिंह जाटव, मोहरसिंह जाटव, भानु जाटव और रामगढ़ निवासी सोनू जाटव आए और बिना बात के गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। इस दौरान मोहरसिंह ने डंडे से अक्षय पर हमला किया, जुझारसिंह ने अक्षय की बहन लाली पर फर्से से वार कर दिया जिससे उसके सिर में चोट आई, जबकि भानु और सोनू ने अक्षय की मां हरकुवंरबाई पर हमला कर दिया। घटना को मौके पर मौजूद अभिषेक और मुकेश ने देखा और बीचबचाव किया।
दूसरी ओर, जुझारसिंह जाटव के अनुसार, वह अपनी बहन शिवानी के साथ घर लौट रहा था तभी रास्ते में अक्षय कुमार जाटव ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज की और कुल्हाड़ी से हमला कर माथे पर चोट पहुंचाई। बीचबचाव करने आई उसकी बहन शिवानी को अक्षय ने धक्का दिया जिससे वह गिरकर घायल हो गई। इस घटना को सोनू और राकेश जाटव ने देखा।
पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।