श्रीमती सिंधिया ने 120 करोड़ की लागत की 20 सड़कों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

शिवपुरी-खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार सड़को के निर्माण हेतु विभिन्न योजनाओं के तहत लगातार राशि उपलब्ध करा रही है। जिसके तहत नगर में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का निर्माण किया गया है। श्रीमती सिंधिया ने उक्त आशय के विचार आज पुरानी शिवपुरी क्षेत्र कालीमाता मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस मौके पर उन्होंने 120 करोड़ की लागत की 20 सड़कों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर सहित निर्माण एजेंसियों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधीआदि उपस्थित थे।

श्रीमती सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिवपुरी नगर की सड़कों के लिए उनके द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत राशि उपलब्ध कराई गई। जिसके कारण बेहतर सड़कों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नगर पालिका को भी सड़कों के निर्माण हेतु 8 करोड़ की राशि 8 माह पूर्व उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन नगर पालिका द्वारा सड़कों का निर्माण नहीं किया है। नालों की सफाई न होने के कारण नालों का पानी लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर आकर उन्हें क्षतिग्रस्त भी कर रहा है। श्रीमती सिंधिया ने सिंध जलावर्धन योजना का पानी शहर के ग्वालियर वायपास पर पहुंच चुका है और नगर के ऐसे स्थान जहां पाईप लाईन बिछी है, उन क्षेत्रों में घरों तक भी पानी पहुंचा है। श्रीमती सिंधिया ने पार्षदों से भी आग्रह किया कि वे भी नगर के विकास एवं सौदर्यकरण में उनको पूर्ण सहयोग दें। खेल मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में शासन, प्रशासन एवं स्थानीय नगरीय निकाय विकास के तीन स्तम्भ होते है, लेकिन एक भी स्तम्भ अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से न निभाने पर सारी व्यवस्था ही अस्त व्यस्त हो जाती है। श्रीमती सिंधिया ने कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि शिल्पा गुप्ता के आने से विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी के साथ गति आई है। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश मिश्रा ने किया। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.