शिवपुरी.- म.प्र. उर्दू अकादमी संस्कृति विभाग म.प्र. शासन भोपाल के तत्वावधान में 28 जुलाई शनिवार को शाम 5ः30 बजे से स्थानीय दुर्गा मठ विष्णु मंदिर- पुरानी शिवपुरी रोड पर अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है. उक्त जानकारी देते हुए स्थानीय समन्वयक डॉ. महेंद्र अग्रवाल एवं युसूफ अहमद कुरैशी ने बताया कि इस मुशायरे में ताहिर फराज रामपुर, खुर्शीद हैदर मुजफ्फरनगर ,मदन मोहन दानिश ग्वालियर ,दीपक जैन गुना ,सुश्री राना ज़ेबा ,मनीष जैन ‘रोशन’, आमिर फारुकी ग्वालियर के साथ असलम राशिद गुना ,डाॅ.लखनलाल खरे ,डॉ. महेंद्र अग्रवाल ,रफीक इशरत ग्वालियरी ,याकूब साबिर ,सुकून शिवपुरी मुबीन अहमद मुबीन, शकील नश्तर ,सलीम बादल,सुभाष पाठक, प्रदीप अवस्थी आदि शिरकत करेंगे .म.प्र. उर्दू अकादमी की सचिव नुसरत मेहदी ने शहर शिवपुरी के सभी साहित्य प्रेमियों ,रसिक श्रोताओं से मुशायरे में भाग लेने का अनुरोध किया है.