फर्जी तरीके से राशि आहरण करने वाले तीन अधिकारी सहित ठेकेदार पर मामला दर्ज करने के आदेश न्यायालय ने दिया आदेश

टीकमगढ़ -मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारी व कर्मचारी शासकीय योजनाओं को इस प्रकार से पलीता लगा रहे है इसका उदारहरण टीकमगढ़ जिले में देखने को मिला।
टीकमगढ़ जिले की पृथ्वीपुर तहसील में फर्जी मस्टर रोल तैयार कर राशि ( रुपये )आहरण कर गबन करने का मामला प्रकाश में आया था इस मामले को लेकर शिकायत करने के बाद भी सुनवाई न होने के कारण,शिकायतकर्ता द्वारा न्यायालय की शरण ली। इस मामले में निबाड़ी सत्र न्यायालय ने पृथ्वीपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जनपद पंचायत के तीन कर्मचारियों और और निर्माण एजेंसी के ठेकेदार पर धारा 120 बी 405 ,406,409,420,467, 468.471 के तहत मामला दर्ज करने का दिया आदेश ग्राम पंचायत सियाखास मै किये गये कुछ निर्माण कार्यो मै फर्जी मस्टर तैयार कर रुपये आहरण करने का मामला वर्ष 2016 मै जिला पंचायत सदस्य ने उठाया था

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.