बालाघाट - खबर बालाघाट से आ रही है जहाँ पर गोंदिया की सीमा पर पड़ने वाली बाघ नदी मे डूबने से दो युवतियों की मौत हुई है ।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यूनिक कॉलेज गोंदिया की छात्रएं पिकनिक मनाने आई थी जिनमें 4 युवतियां सेल्फी लेने के चक्कर में फिसलकर नदी में गिर गई जिसमें दो को बचाया गया दो की डूबने से मौत हो गई ।
पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया गया है
बड़ी खबर-बाघ नदी में डूबने से दो युवतियो की मौत सेल्फी लेने के चलते गई जान
0
Monday, July 30, 2018
Tags