मगरोनी बनेगी नगर परिषद, सीएम का आभार - प्रहलाद भारती (सीएम के पोहरी में प्रवास के दौरान विधायक प्रहलाद भारती ने की थी मांग)

पोहरी- मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत मगरोनी को नगरपरिषद बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इनके चलते अब मगरोनी को नगरपरिषद का दर्जा मिल जाएगा तथा आगामी समय में नगरीय निकायों के निर्वाचन के समय मगरोनी में प्रथम नगरपरिषद का गठन होगा। मगरोनी को नगरपरिषद बनाए जाने पर मगरोनी, निजामपुर सहित किसनपुर ग्राम पंचायतें नगरपरिषद के क्षेत्रांतर्गत आ जाऐंगी। 


उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से मगरोनी, किसनपुन तथा पोहरी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत निजामपुर की जनता द्वारा मगरोनी को नगरपरिषद बनाए जाने की मांग जारही थी। विधायक प्रहलाद भारती द्वारा भी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मगरोनी को नगरपरिषद बनाए जाने की मांग की गई थी। विधायक भारती इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री से कई बार मिले थे। विगत 20 मई को पोहरी में आयोजित हुए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के सम्मेलन में पोहरी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विधायक भारती ने मगरोनी को नगरपरिषद बनाए जाने की मांग की थी। मगरोनी को नगरपरिषद बनाकर सीएम ने जनका की मांग को पूरा किया है। मांग को पूरा किए जाने पर विधायक भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया ह,ै साथ ही क्षेत्र की जनता को बधाई दी है। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.