खनियाधाना-अभी अभी बड़ी ख़बर शिवपुरी जिले की खनियाधाना से आ रही है करोड़ो रुपये कीमत का सोने का कलश चोरी हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खनियाधाना राज महल ( किला) के रामजानकी मंदिर का सोने का 40 से 50 किलो बजनी कलश पर चोरे ने अपने हाथ साफ कर लिया है ।बताया जा रहा है कलश की कीमत लगभग करोड़ो रुपये में बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंच गई है पूर्व में भी चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया था पर सफलता हाथ नही लगी थी। इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है
बड़ी खबर-खनियाधाना रामजानकी मंदिर से सोने का कलश चोरी,कीमत करोड़ो में पुलिस जांच में जुटी
0
Thursday, July 26, 2018
Tags