शिवपुरी-अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति समाजिक संगठन एवं हर के व्यापारियों के द्वारा आज पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार हिंगणकर का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस समाजिक संगठन में लगभग आधा सैकड़ा कार्यकर्ता जिनमें पार्षद एवं शहर के तमाम व्यापारी शामिल थे। वह प्रात: लगभग 11 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां इन्होंने एसपी श्री हिंगणकर से मुलाकात करते हुए उन्हें फूल मालाएं पहनाई और गुलदस्ता भेंट किया। इस दौरान शहर के व्यापारियों ने एसपी राजेश कुमार हिंगणकर से कहा कि उन्होंने अरूण वर्मा, सत्यवीर जौदान, सुरेंद्र पाराशर एवं अंजीत तिवारी को कोतवाली और फिजीकल थाने से हटाने का जो निर्णय लिया है वह सराहनीय है। कुछ व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए कहा कि उक्त सभी पिछले लम्बे समय से शहर के थानों में ही पदस्थ रहे हैं और इनके द्वारा कई बार शहर के लोगों पर अनुचित दबाव भी बनाए जाने के आरोप लगते रहे हैं। बावजूद इसके उक्त सभी आश्चर्यजनक ढंग से शहर के थानों में ही नौकरी करते हैं। एक व्यापारी ने पुलिस कप्तान को बताया कि पूर्व एसपी सुनील कुमार पांडेय ने उक्त सभी को कोतवाली थाने से हटा दिया था लेकिन श्री पंाडेय के स्थानांतरण होने के बाद और आपके (एसपी राजेश कुमार हिंगणकर) के शिवपुरी में पदभार ग्रहण करने से पूर्व ही उक्त सभी पुलिसकर्मियों की तैनाती रहस्यमय ढ़ंग से थाना कोतवाली और फिजीकल में कर दी गई। जिससे शहर के व्यापारी एवं नागरिकों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई थी। व्यापारियों ने एसपी से मिलते हुए कहा कि उन्होंने उक्त सभी पुलिसकर्मियों को हटाकर बाहर के थानों पर भेजा है, उनके इस आदेश की जितनी सराहना की जाए वह कम है। व्यापारियों की बात सुनने के बाद नवागत पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर आगे से उन्हें इस तरह की कोई भी शिकायत या सूचना मिलेगी तो वह कार्रवाई करने से नहीं चूकेंगे। गौरतलब है कि एसपी श्री हिंगणकर ने बीते रोज महकमे में सर्जरी करते हुए एएसआई अरूण वर्मा, आरक्षक सत्यवीर जादौन, सुरेंद्र पाराशर एवं अंजीत तिवारी सहित लगभग 18 पुलिसकर्मियों को शहर के थानों से हटाकर सीहोर, करैरा, खनियांधाना एवं लाईन सहित अन्य थानों पर भेजा है। एसपी द्वारा जारी किए गए इन आदेशों की शहरभर में प्रशंसा हो रही है और तमाम समाजिक संगठनों ने एसपी के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया था। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार हिंगणकर का आज सामाजिक संगठन एवं व्यापारियों ने स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। यहां बता दें कि उक्त सभी को हटाए जाने के बाद फिर से थाना फिजीकल एवं कोतवाली में पदस्थ करने के पीछे एएसपी कमल मौर्य एवं आरआई सिकरवार का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि अरुण वर्मा, सत्यवीर जादौन, अंजीत तिवारी सहित अन्य को मौखिक आदेश के चलते शहर के थानों पर भेजा गया था। लेकिन पुलिस अधीक्षक ने इन्हें शहर के थानों से हटा दिया है।
