आज से तीन दिवसीय ट्रेनिंग होगी और तीन दिन बाद वितरण प्रारंभ होगा
भार्गव ने बताया कि 6 अगस्त से तीन दिवसीय ट्रेनिंग 104 गांव से चिन्हित हुई 2-2 महिलाओं की होगी। जिसमें जिले की 4 दक्ष महिला ट्रेनर जो भोपाल के ट्रेंड महिला संगठनों से दक्ष होकर आई हैं, वह इन्हे ट्रेनिंग देंगी। फिर यह महिलाएं अपने आसपास के तीस गांव को एक दिन में कवर कर महिलाओं को यह पैड उपलब्ध कराएंगी।
वेंडिंग मशीन पर 5 रुपए में पैड उपलब्ध कराने की योजना
वेंडिंग मशीन पर 5 रुपए में पैड उपलब्ध कराने की योजना भी आजीविका मिशन ने बनाई है। इसमें महिलाओं को मात्र 5 रुपए में एक पैड इन वेंडिंग मशीन पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सिरसौद, पोहरी, खनियांधाना, शिवपुरी में मशीनों को लगाया जाएगा।
इसके बाद कोलारस फिर पूरे जिले में लागू करना है
15 अगस्त तक करैरा की 18 हजार महिलाओं तक हमारी बात ट्रेंड महिलाओं के माध्यम से पहुंच जाएगी। महिलाओं को हर क्षेत्र में जागरुक करना है इसलिए यह अभियान है। इससे पैड बनाने वाली महिलाओं को मार्केट मिलेगा। वहीं ग्रामीण महिलाओं को बाजार से सस्ता यह पैड मिलेगा। इसके बाद कोलारस फिर पूरे जिले में इसे लागू करना है।
अरविंद भार्गव, जिला परियोजना प्रबंधक, आजीविका मिशन