बड़ी खबर-बिलौआ नाला उफान पर, पोहरी से 30 गांवों का संपर्क टूटा, पुलिस गार्ड किया तैनात

योगेन्द्र जैन/हितेश जैन पोहरी। सावन की महीने की शुरुआत में बारिश का दौर थम गया था। इंतजार के बाद फिर से प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। जिले व पोहरी में तेज बारिश के चलते क्षेत्र में नदी नाले उफान पर है।  पोहरी क्षेत्र के छर्च में बिलौआ नदी उफान पर है । जिससे छर्च सहित आस पास के  30 से अधिक गांवों का सड़क संपर्क पोहरी मुख्यालय से टूट गया है। यहां नाला उफान पर होने की वजह से बिलौआ नाले पर छर्च थाना प्रभारी  द्वारा दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। देर रात्रि तक रपटे के ऊपर से पानी बहता रहा। वहीं शहर में दिन और रात में बारिश रुक-रुककर जारी रही। पोहरी एव आस पास के क्षेत्र में रात से तेज बारिश के बाद आस पास की सभी नदी उफान पर है इस कारण कोई घटना घटित न हो प्रशासन द्वारा पुलिस नदियो पर तैनात किए गए हौ। बात पोहरी क्षेत्र में सुबह से भी तेज बारिश जारी है। जिले के कोलारस, बदरवास, पोहरी, खनियाधाना, बैराड़, करैरा, नरवर, रन्नौद सहित अन्य स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.