नंदीश्वर विद्यालय के बच्चों ने पौधे रोपे , समझा पर्यावरण का महत्व

सचिन मोदी खनियांधाना-बचपन से ही बच्चों में प्रकृति एवं पर्यावरण के लिए सजगता एवं जागरूकता हेतु  हरियाली महोत्सव के अंतर्गत आज नगर की प्रमुख निजी शिक्षण संस्थान श्री नंदीश्वर विद्यालय में के प्रांगण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पौधों को रोपा तथा यह शपथ भी ली कि जिस प्रकार हम निरंतर उन्नति करते हुए अगली कक्षाओं में बढ़ेंगे उसी प्रकार हम इन पौधों की उन्नति अपने हाथों से करते हुए इनकी सुरक्षा एवं संभाल करेंगे । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र पांडेय , हेडमिस्ट्रेस कु. प्रीति पुजारी , विद्यालय समिति के सदस्य नरेंद्र कोठादार , सुनील सरल ,  सतीश वैध , मुकेश कोठादार एवं पत्रकार गण संजीव चौधरी , राजीव जैन  सचिन मोदी , मयंक सिंघई ,  शिवकांत सोनी , स्वप्निल जैन आदि सहित समस्त विद्यालय स्टॉक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र पांडेय ने बताया कि जब से उन्होंने संस्था को संभाला है वह विद्यालय की उन्नति के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं । इसी संबंध में आज पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक के छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से इन पौधों को रोपा है ताकि बचपन से ही इन बच्चों को यह सीख मिलती रहे कि पर्यावरण एवं प्रकृति को संरक्षित करना कितना महत्वपूर्ण कार्य है तथा यह किस प्रकार होगा इसके अलावा उन्होंने बताया कि विद्यालय भवन को सुसज्जित रूप में ऐसा माहौल दिया गया है ताकि बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि अन्य गतिविधियों में भी उत्साह बड़े इसके अलावा उन्होंने बताया कि विद्यालय को सीबीएसई मान्यता दिलाने के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तथा आगामी सत्र में विद्यालय को सीबीएसई की मान्यता मिलने की पूरी उम्मीद है ताकि हम अल्प मूल्य में सही शिक्षा बच्चों को दे सकें ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.