सचिन मोदी खनियांधाना- पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा सरहद पर सीमा की रक्षा कर रहे जवानों को राखियां भेजने का आयोजन प्रारंभ हो गया है । सह संगठन प्रभारी मयंक जैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संघटन की पहल बहनों की राखी सरहद पर राष्ट्र की सुरक्षा में तैनात भाईयों को जो हमारे देश की रक्षा में लगे उनकी कलाई पर हमारी बहनों के हाथ से बनी राखियां उनकी कलाई को सुशोभित करेंगी । इस अवसर पर उन्होंने संगठन के सदस्यों के अलावा आम लोगों से भी अपील की है कि रक्षाबंधन पर हमारी बहनों के हाथ की बनी हुई राखियां हम सरहद पर भेजे इसके लिए हम बहनों को प्रेरित करें और हमारा सहयोग प्रदान करें ।
इस वर्ष भी बहनों के हाथ की बनी राखियां जायेगी सरहद भाईयो के लिए
0
Thursday, August 09, 2018
Tags