शिवपुरी। नगर के प्राचीन मंदिर सिद्घेश्वर, बाण गंगा और पर्यटक स्थल भदैया कुंड के साथ साथ पिछोर खोड़ के धाय महादेव मंदिर को मप्र तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण द्वारा तीर्थ स्थल के रूप में पंजीबद्घ कर लिया गया है। मप्र शासन धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग मंत्री यशोधरा राजे के निर्देश पर जिले के इन प्रमुख स्थानों को सूची में स्थान मिला है। माना जा रहा है कि तीर्थ स्थल घोषित होने के बाद पर्यटकों का रूझान जिले की ओर बढ़ेगा क्योंकि इन स्थलों के सूची में शामिल होने से ऑनलाइन जानकारी भी पर्यटकों को हासिल हो सकेगी और न सिर्फ यह चार तीर्थ बल्कि जिले भर में मौजूद आधा सैकड़ा से अधिक मनोहारी पर्यटक स्थलों को भी देखने का आनंद पर्यटक उठा सकेंगे। जिले के पर्यटन की दृष्टि से उभारने के नजरिए से यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही मंत्री यशोधरा राजे ने शहर में तीर्थ यात्री भवन बनाए जाने की बात भी कही है और इसके बनने से भी पर्यटकों को लाभ मिलेगा।