दाल खरीदी घोटाले में शामिल भाजपा नेताओं को बचा रही सरकार - शोभा ओझा


भोपाल- प्रदेश काँग्रेस मीडिया अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा है कि भाजपा शासन में मध्यप्रदेश निरंतर कालाबाजारी, जमाखोरी और ठगी का गढ़ बनता जा रहा है। यह सब भाजपाई सत्ता की सरपरस्ती में हो रहा है। पिछले दिनों मध्यप्रदेश में 1300 करोड़ रूपयों की सरकारी दाल खरीद घोटाला नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद सहित कई जिलों में प्रशासनिक रूप से सामने आया था। इसमें सरकार ने किसानों के नाम से व्यापारियों से समर्थन मूल्य पर दाल बड़ी मात्रा में खरीदी थी। आश्चर्य की बात तो यह है कि उन जिलों में जितना उत्पादन नहीं हुआ था, उससे कहीं अधिक खरीदी बता दी गई।

शोभा ओझा ने कहा कि बड़े व्यापारियों ने अपना पुराना स्टाक किसानों के नाम से सरकारी की मिलीभगत से ठिकाने लगा दिया। इतना ही नहीं मध्यप्रदेश में भाजपा नेता के गोदामों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का अनाज भी विगत वर्षों पकड़ाया गया था। विगत दिनों राजगढ़ एवं दतिया में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का अनाज पकड़ा जाना इस बात का प्रमाण है।

श्रीमती ओझा ने कहा कि हाल ही में सतना जिले के उचेहरा में 72 लाख रूपये की जो दाल पकड़ी गयी है, वह भाजपा के पूर्व मंत्री के भाई के गोदाम में रखी गई थी। आरोपियों ने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से संबंध होने का भी दावा किया है। आश्चर्य की बात तो यह है कि यह दाल जिस गोदाम से पकड़ायी गयी है, वह गोदाम भाजपा के पूर्व मंत्री नागेन्द्रसिंह के छोटे भाई का है। भाजपा सरकार को चाहिए कि 72 लाख रूपये मूल्य की 1660 क्विंटल दाल की धोखाधड़ी में समुचित कार्यवाही कर प्रभावशाली लोगों को गिरफ्तार करें। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार करना तो दूर, सरकार अपने पूर्व मंत्री को बचाने में लगी है।   
---------------------------------------------------

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.