भाजपाः नये लोगों को मिलेगा मौका,पोहरी ये हो सकते है पार्टी का चेहरा

राजनीतिक हलचल-चौथी पारी के लिए शिवराज ने कमर कस ली है। इसके लिए पार्टी एकजुट और जिताउ उम्मीदवार चयन पर काम कर रही है। संभावना है कि इस बार 70 प्रतिशत नये चेहरों को टिकट मिलेगा।
वैसे शिवराज का रथ आर्शीवाद के लिए प्रदेश में घूम रहा है। वहीं संगठन जमीन पर पार्टी के जनाधार को परख रहा है। साथ ही टिकटों के लिए माथापच्ची चल रही है। वर्तमान विधायकों और मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड को भी जांचा जा रहा है। साथ ही संभावित जिताउ प्रत्याशियों को भी पार्टी तलाश रही है। पार्टी का पहला मकसद साफ चेहरा और सटीक उम्मीदवार की खोज करना है। जिसकी जीत की 100 प्रतिशत संभावना हों। इसके लिए पार्टी इस बार युवा, अनुभवी और महिला उम्मीदवारों का सटीक तालमेल बिठाना चाहती है। करीब 70 परसेंट नये उम्मीदवार इस बार मैदान में पार्टी उतार सकती है।
     यदि ऐसा होता है कि पार्टी  महिला प्रत्याशियों को तवज्जों देती है तो पोहरी में एकमात्र सक्रिय महिला कार्यकर्ता जो कि पार्टी के सामने प्रबल दावेदार है वो डॉ सलोनी सिंह धाकड़ हैं । औऱ पुरुष में से नरेंद्र विरथरे, कैलाश कुशवाह, दिलीप मुदगल का भी नाम सामने आता है।
अभी तो सिर्फ खबरों पर नज़र रखिये , आने वाला वक़्त बताएगा कि शिव की कृपा किस पर होगी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.