छह माह से कमरे में बंधक मानसिक विक्षिप्त युवक को मुक्त कराया , चिकित्सा के लिए ग्वालियर भेजा -समाजसेवियों के सहयोग से प्रशासन ने की कार्यवाही

सचिन मोदी खनियाधाना-, किसी युवक के दर्द की इंतहा इससे ज्यादा और क्या हो सकती है कि जिसे पिछले 6 महीने से एक सुनसान अंधेरे कमरे में बंद कर दिया गया हो , उसी कमरे में खिड़की के रास्ते से उसको खाना पानी दिया जाता हो और  परिवार जनों ने जंजीरों में जकड़ कर इस कदर बांधा गया कि वह ना ही उठ सकता था ना चल सकता था , यही नहीं उसके लिए शौच , पेशाब करने के लिए भी उसी छोटे से कमरे में नित्यक्रिया करनी पड़ती थी । मानसिक रूप से विक्षिप्त जब इस युवक की चीख-पुकार मोहल्ले के लोगों ने सुनी और नगर के स्वयंसेवी संगठनों व पत्रकारों ने मिलकर पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी जिस पर आज उस युवक को प्रशासन ने कमरे से जंजीरों से मुक्त कराया तथा चिकित्सा के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसे मानसिक आरोग्यशाला केंद्र ग्वालियर भेज दिया गया ।
घटना खनियाधाना नगर के मुसाहिब मोहल्ला की है जहां पर युवक रघुवीर यादव उम्र 40 वर्ष पुत्र भैया लाल यादव पिछले कई वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त था जिसका परिवार वालों ने कई बार इलाज भी कराया लेकिन उसकी आए दिन हरकतों को देखते हुए कभी वह दूसरों को क्षति पहुंचाने की कोशिश करता कभी खुद को नष्ट करने की धमकी देता । इससे परेशान होकर परिवार वालों ने करीब छह महीने पहले उसे मकान में ही एक कमरे में  बंद कर दिया तथा जंजीरों से जकड़ कर बाहर से ताला लगा दिया ताकि वह भाग ना सके तथा उसी कमरे में उसकी नित्य क्रियाएं हो रही थी । कभी-कभी रात में जब वह चिल्लाता था तो मोहल्ले वालों से उसकी पीड़ा सुनी ना गई और उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों तथा पत्रकारों को सूचित किया जिस पर आज खनियाधाना तहसीलदार कैलाश मालवीय एवं उपनिरीक्षक धर्म सिंह कुशवाहा ने पहुंचकर युवक को मुक्त कराया तथा उसके स्वास्थ्य की जांच के लिए अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला भेज दिया ।

परिवार भी था परेशान-युवक के पिता भैयालाल का कहना है कि उनके बेटे को इस तरह कैद कर रखने के पीछे उनकी मजबूरी थी । तकलीफ तो हमें भी होती है लेकिन क्या करें वह बाहर निकलकर उत्पात मचाता जिसका जिम्मेदार कौन होता ।।उन्होंने बताया कि जब तक उसका इलाज चलता रहा , दवाई खाता रहा वह ठीक रहता था , तथा घर पर आकर दवाई  खाना बंद करने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ जाती ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.