शिवपुरी|वात्सल्य समूह के तत्वाधान में चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन 12 अगस्त रविवार 8 बजे से होटल पीएस रेसीडेंसी में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न रोगों से संबंधित चिकित्सक मरीजों को उचित परामर्श मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे। साथ ही इस कैम्प में ईसीजी,फेफड़ों की मशीन,पीएफटी जांच एलर्जी जांच निशुल्क की जाएगी।यह जानकारी वात्सल्य समूह के महेंद्र जैन और इंजीनियर पवन जैन ने दी।
भर्ती मरीजों के नेत्र ऑपरेशन आज : माह अगस्त में जनपद स्तर पर नेत्र मरीजों के नेत्र ऑपरेशन 6 अगस्त सोमवार को जिला चिकित्सालय शिवपुरी में किए जाएंगे।