पोहरी । विधायक प्रहलाद भारती ने विगत दिवस नरवर विकासखण्ड के ग्राम चकरामपुर में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ’संबल’ के अंतर्गत पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के मुख्यमंत्री बकाय बिजली बिल माफी योजना के तहत प्रमाण पत्रों का वितरण किया। यहां विधायक भारती ने मॉ सरस्वती के चित्र की पूजा अर्चना के उपरान्त कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में ग्राम चकरामपुर के विद्युत बिल उपभोक्ताओं के लगभग 03 लाख रूपये की धनराशि के बिजली बिल माफ किए गए हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रहलाद भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल योजना के तहत आगामी समय में क्षेत्र के अन्य सभी ग्रामों के विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ कर उन्हें विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिए जावेंगे तथा ऐसे सभी बिजली उपभोक्ता जिनके बिल माफ हुए हैं। इन्हें आगामी समय में घरेलू बिजली कनेक्सनों का बिलजी बिल मात्र 200 रूपये प्रतिमाह का भुगतान करना होगा। विधायक भारती ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ’संबल’ के अन्य लाभों के बारे में भी उपस्थित जनसमुदाय को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ’संबल’ योजना में पंजीकृत व्यक्तियों के बच्चों की शिक्षा का खर्चा सरकार बहन करेगी, योजना में पंजीकृत गर्भवती महिला को बच्चा होने पर 16 हजार की राशि प्रदान की जावेगी। किसी दुर्घटना में अपंग होने की स्थिति में 01 लाख तथा स्थायी अंपगता होने पर 02 लाख की धन राशि तथा इसी प्रकार 18 वर्ष से 59 वर्ष के व्यक्ति की सामान्य मृत्यु पर 02 लाख तथा दुर्धटना में मृत्यु होने पर 04 लाख की धनराशि का आर्थिक सहयोग सरकार द्वारा दिया जावेगा। इस प्रकार ’संबल’ योजना अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है।
इस कार्यक्रम में विधायक भारती के साथ शिवराज सिंह वैस, करतार सिंह गुर्जर, साहब सिंह वैस, चंद्रभान सिंह वैस, ग्राम पंचायत कठेंगरा के सरपंच, सोन्हर से धनश्याम सिंह वैस, विधायक प्रतिनिधि जसपाल वैस, वादाम सिंह कुशवाह, सोहन सिंह कुशवाह, विद्युत विभाग के सहायक यंत्री श्री तेमुलकर, कनिष्ठ यंत्री जाट सहित आमजन उपस्थित थे।
विधायक भारती ने चकरामपुर में वितरित किए मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के प्रमाण पत्र
0
Saturday, August 04, 2018
Tags