सचिन मोदी खनियांधाना-पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 17 अगस्त से 27 अगस्त तक पिछोर में आयोजित होने वाले श्रावण महोत्सव के प्रचार रथ का शुभारंभ आज खनियांधाना ब्लॉक के ग्राम अछरोनी में किया गया । प्रचार रथ का उदघाटन म. प्र.बाल आयोग के अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा ने किया । यह श्रावण मेला प्रचार रथ गाँव-गाँव जाकर सभी को मेले में आने का आमंत्रण देगा । यह मेला 17 अगस्त से 27 अगस्त तक पिछोर में मेला ग्राउंड पर लगेगा जिसमें विभिन्न प्रकार की दुकानें , मनोरंजन के लिए झूले , स्टॉल आदि लगेंगे ।