करैरा। मुस्लिम समाज के पवित्र तीर्थ स्थल हज यात्रा के लिए करैरा नगर से शनिवार को चार लोग पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना पर रवाना हुए 4 अगस्त को झांसी से मुंबई के लिए रवाना हुए। इस मौके पर करैरा के मुस्लिम समाज के लोगों ने फूलमाला पहनाकर गले मिले और देश के अमन चैन बरकरार रखने की दुआ मांगी।
हाफिज नासिर अहमद ने बताया कि करैरा नगर से इस बार हज यात्रा के लिए शनिवार को असफाक खान मुन्ना अपनी पत्नी के साथ और सलीम खान राइन अपनी पत्नी के साथ रवाना हुए। हज यात्रा पर जाने पर करैरा नगर के सैकड़ों लोगों ने हाजियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और देश व दुनिया के अमन चैन के लिए दुआ की गई। इस अवसर पर हाजी डॉ. खुर्शीद, हाजी जलील हाजी हबीब खान, हाजी आजाद खान, हाजी वशीर खान, हाजी रशीद खान, इस्माइल खान, सलीम खान लाइनमैन,
हिरोज खान, हमीद खान, काजू खान, खुबेब खान, अनीश खान, जब्बार खान, आशिक खान, रहीश खान, मकसूद खान, शहीद खान, शाजिद खान, ईद मोहम्मद मास्टर, वहीद खान, अजीज खान, मो. सफी खान आदि लोगों ने हज यात्रा पर जाने पर गले मिलकर मुबारक बाद दी।