इंदौर-अभी अभी खबर मिल रही है ।कि झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलयुगी माँ ने अपना पाप छुपने के लिए नवजात शिशु को पैदा होते ही झड़ियों में फेंका कर चली गई। महू इंदौर रोड पर वेटनरी कॉलेज के पास लोगो ने एक बच्ची की आवाज सुनाई दी जब पास जाकर देखा कि एक नवजात बच्चा रो रहा है तत्काल इसकी सूचना डायल 100 की दी मोके पर किशनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने नवजात शिशु को उठकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बड़ी खबर-झाड़ियों में मिला नवजात शिशु कलयुगी माँ ने फिर फेका झाड़ियों में बच्चा
0
Friday, August 03, 2018
Tags