विदिशा-बड़ी खबर अभी अभी विदिशा से आ रही है कांग्रेस के कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी के सामने ही कार्यकर्तो आपस मे मारपीट पर उतारू हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया में कार्यकर्ताओ की बैठक में शामिल होने आए।इसी बीच बैठक में मंच पर एक।पक्ष को बैठने के चलते,दो कांग्रेस के पक्ष आपस मे भिड़त गए और देखते ही देखते प्रदेश प्रभारी के समाने ही मारपीट एव गाली गलौच होने लगी ,किसी तरह से पुलिस एव बरिष्ठ पद अधिकरियों ने बीच बचाओ किया ।तब जाकर मामला शांत हुआ। पूरे मामले में देखा जाए तो प्रदेश प्रभारी तमाशा देखते रहे।
देखने वाली बात है कि चुनाव से पूर्व ही आपसी गुट बाजी विदिशा में कार्यकर्तोओ में देखी जा सकती है यदि इसी एकता के साथ कांग्रेसी विदिशा या मध्य प्रदेश में 2018 चुनाव जीत सकती है।
*बड़ी खबर-कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी की बैठक में हंगामा,मारपीट के साथ गाली गलौच*
0
Monday, August 06, 2018