कटनी-कटनी में नगर निगम की परिसर की बैठक में कांग्रेस पार्षद राजकिशोर यादव ने मिट्टी का तेल डालकर परिसर में हंगामा हो गया....पार्षद ने अध्यक्ष के पास जाकर बोतल से मिट्टी का तेल डालकर आग लगने का प्रयास किया....दूसरे कांग्रेसी पार्षदो ने फौरन राजकिशोर से माचिस छुड़ा ली.....
पार्षद ने आरोप लगाया कि निगम के अफसर अच्छे से बात तक नही करते,और मेरे वार्ड में विकास के कार्य अधूरे पड़े हुए हैजब निगम के अध्यक्ष से इस बारे में जानकारी ली गई तो उनका कहना था.की सभी वार्डो में एक समान विकास के कार्य किए जा रहे है.चाहे वो कांग्रेस का की क्यो न हो जहा तक परिसर में मिट्टी का तेल लेकर हंगामा करने का विषय है ये बहुत ही निंदनीय है. महापौर के द्वारा लिखित शिकायत थाना में दी जाएगी और आगे से परिसर की बैठक में सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम भी किया जाएगा.
कांग्रेस के पार्षद ने मिट्टी का तेल से खुद को जलाने की कोशिश
0
Tuesday, August 14, 2018
Tags