म्याना में केएल अग्रवाल तो बीनागंज में ममता मीना ने की भव्य अगवानी
बमोरी विधानसभा क्षेत्र के गांव म्याना से जिले में अपनी जनआशीर्वाद यात्रा के शुरूआत करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने म्याना में भले ही बमोरी के लिए कोई घोषणा न कि हो लेकिन गुना आकर आखिरकार उन्हें बमोरी को कॉलेज की सौगात देनी ही पड़ी, वहीं म्याना में 2008 में नगर पंचायत बनाने के अपने बादे पर वहां खामोश रहकर टाल गए मगर गुना में कह गए कि म्याना को नगर पंचायत बनाने में अभी कुछ बाधाएं दूर करनी पड़ेंगी. इधर बीनागंज में विधायक ममता मीना द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की भव्य अगुवानी कर उनके समर्थकों द्वारा एतिहासिक स्वागत किया गया। वहीं विधायक श्रीमती मीना के जन्मदिन पर जन आशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचे मुख्यमंत्री द्वारा भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अपनी जनआशीर्वाद यात्रा लेकर मप्र के भ्रमण पर निकले हुय हैं, इसी क्रम में वह रविवार को गुना जिले में अपनी यात्रा लेकर आए. जिले में यात्रा का प्रवेश बमोरी विधानसभा क्षेत्र के म्याना कस्बे से हुआ जहां तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे हेलीकॉप्टर से उतरकर मंच पर पहुंचे यहां कन्याओं के पैर पूजन किए और फिर अपनी योजनाओं को आमजन के सामने गिनाया. मुख्यमंत्री म्याना से यात्रा के लिए बनाए गए विशेष रथ में सवार होकर लगभग दो बजे गुना पहुंचे इस दौरान पूरे मार्ग में उनका आमजन द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया. म्याना से गुना तक के मार्ग में पडऩे वाले प्रत्येक गांव में ग्रामीण सड़क के दोनों ओर भाजपा के झंडे और हाथों में फूल माला लेकर सीएम के स्वागत के लिए तैनात दिखाई दिए. यात्रा के गुना शहर में प्रवेश करते ही नानाखेड़ी मंडी के समीप वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन सिंह आजाद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का आतिशि स्वागत किया गया. इसके बाद पूर्व राज्यमंत्री कन्हैयालाल के निवास पर हजारों ग्रामीणों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया. जैसे-जैसे मुख्यमंत्री का काफिला आगे बढ़ता गया उसी तरह उनके स्वागत सत्कार का सिलसिला भी चलता रहा जयस्तंभ चौराहे पर भी हेमराज किरार द्वारा लगाए गए मंच से भी स्वागत किया गया. उधर नपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सलूजा के नेतृत्व में गुरू द्वारे के समीप एकत्रित हजारों युवा और ग्रामीणों की भीड़ ने मुख्यमंत्री पर पुष्प वर्षा करके उन्हें अभिभूत कर दिया. इस दौरान ढोल नंगाडे बजाकर कार्यकर्ताओं ने अपने उत्साह का प्रदर्शन किया. अब काफिला अपने अहम पड़ाव यानि लक्ष्मीगंज में होने वाली आमसभा तक जा पहुंचा यहां मुख्यमंत्री ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हम अगले चार सालों में प्रदेश के किसी भी गरीब को आवास विहीन नहीं रहने देंगे और प्रत्येक घर में बिजली की व्यवस्था भी होगी. महिलाओं को संविदा शिक्षिकों की भर्ती में तैंतीस प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. गरीबों के बच्चों को पढ़ाए के लिए नि:शुल्क व्यवस्था जारी रहेगी।
वहीं गरीब वर्ग की प्रसूता महिलाओं को प्रसव पूर्व पांच प्रसव पश्चात सात हजार रूपए की राशि दी जाती रहेगी. उन्होंने प्रदेश का विकास नहीं होने पाने के पीछे कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया साथ ही उन्होंने प्रदेश को पूरी तरह से गरीबी मुक्त करने का भरोसा भी दिलाया. मंच पर मुख्यमंत्री का स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्म पत्नि साधना सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा प्रभारी मंत्री जयभान सिंह पवैया विधायक गोपीलाल जाटव, विधायक पन्नालाल शाक्य जिलाध्यक्ष राधेश्याम पारीक पूर्व जिलाध्यक्ष हरिसिंह यादव पूर्व नपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश तिवारी नपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सलूजा जिपं अध्यक्ष अर्चना बल्लू चौहान आदि प्रमुख रूप से मंचासीन थे।