बैराड़ में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश महोत्सव


गांधी मार्केट में चल रहा है सुंदर झांकियों का आयोजन

बैराड। नगर में इस समय बहुत ही भक्तिम्य पूर्ण भाव बना हुआ है गणेश चतुर्थी को गणेश जी के विराजमान के बाद से ही नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणेश जी का यह महोत्सव को मनाया जा रहा है जिसमें नगर के कई स्थानों पर बड़ी बड़ी मूर्तियां भगवान श्री गणेश की विराजित की गई हैं साथ ही घर घर गणेश जी को विराजित किया गया है पूरे नगर में जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा.. का गूंज सुनाई दे रहा है नगर में बड़े ही हर्षोल्लास का माहौल इस समय बना हुआ है नगरवासियो द्वारा बड़े ही भक्ति में होकर श्री गणेश जी की आरती व भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ की जा रही है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांधी मार्केट में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा विराजमान की गई है और हर रोज सुंदर सुंदर झांकियों का प्रसंग नगर वासियों को देखने को मिल रहा है इसके साथ-साथ नगर में गायत्री कॉलोनी शाखा फील्ड,सोनी मोहल्ला,नया बस स्टैंड, माता रोड, टपरा मोहल्ला आदि कई स्थानों पर भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना बड़ी धूमधाम से की जा रही है।

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा की आरती से गूंज उठा बैराड़

नगर में हर रोज शाम और सुबह को गणेश जी की आरती की जाती है जिसमें नगर वासियों द्वारा गाजे-बाजे का भी आयोजन किया गया है गाजे-बाजे के साथ ही आरती का आयोजन किया जाता है साथ ही नगर में भजन कीर्तन का भी बड़ा मनमोहक आयोजन चल रहा है पूरा नगर भगवान श्री गणेश जी की आरती जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा...माता जाकी पार्वती पिता महादेवा.. से गूंज उठा है

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.