![]() |
नगर की यातायात व्यवस्था को देखते नवागत नगर निरीक्षक |
सचिन मोदी खनियांधाना -पिछले तीन वर्षों में खनियांधाना थाने की कमान पांच-छह प्रभारियों के भरोसे चलने के बाद एक बार फिर शिवपुरी एसपी ने फेरबदल करते हुए खनियांधाना टीआई राकेश शर्मा की जगह प्रदीप वाल्टर को नगर निरीक्षक की कमान सौंपी है । नवागत टीआई ने कुर्सी सम्हालते ही सबसे पहले खनियाधाना की ध्वस्त पड़ी यातायात व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए आम लोगों की समस्या को देखते हुए रविवार को मुहिम चलाते हुए सबसे पहले न्यू बस स्टैंड पर अव्यवस्थित खड़ी बसों को व्यवस्थित खड़े होने के दिशा निर्देश चालकों को दिए । उसके बाद सब्जी , फल , ठेले वालों को क्रम से खड़े होने के लिए समझाइश दी । यातायात में अवरोध बन रहे बेतरतीब खड़े चार पहिया वाहनों व निर्माणाधीन मकानों का अव्यवस्थित तरीके से रोड पर फैला मटेरियल को समेटने के निर्देश दिए ।
नवीन थाना प्रभारी ने द्वारा शुरू की गयी पहल की नगर वासियों द्वारा सराहना की जा रही है । वैसे देखा जाए नगर में ऐसी बहुत सारी जगह है जिस पर नवीन थाना प्रभारी को बहुत मेहनत मशक्कत करना होगी सबसे ज्यादा समस्या बैंकों के सामने अव्यवस्थित खड़ी दो पहिया वाहन , नगर के मुख्य बाजार में मनमानी तरीके से दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण , मुख्य बाजार में खड़े दो पहिया वाहन तथा आवारा पशु लोगों की समस्या का बहुत बड़ा कारण है । इसके अलावा नगर में कई परिवारों को बर्बाद कर चुके जुए , सट्टे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाना भी बड़ी चुनौती होगी ।
नवीन थाना प्रभारी ने द्वारा शुरू की गयी पहल की नगर वासियों द्वारा सराहना की जा रही है । वैसे देखा जाए नगर में ऐसी बहुत सारी जगह है जिस पर नवीन थाना प्रभारी को बहुत मेहनत मशक्कत करना होगी सबसे ज्यादा समस्या बैंकों के सामने अव्यवस्थित खड़ी दो पहिया वाहन , नगर के मुख्य बाजार में मनमानी तरीके से दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण , मुख्य बाजार में खड़े दो पहिया वाहन तथा आवारा पशु लोगों की समस्या का बहुत बड़ा कारण है । इसके अलावा नगर में कई परिवारों को बर्बाद कर चुके जुए , सट्टे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाना भी बड़ी चुनौती होगी ।
इनका कहना है
" पुलिस का भय आम लोगों में नहीं बल्कि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में होना चाहिए यही मेरा पहला लक्ष्य होगा तथा नगर की यातायात व्यवस्था सुधारना तथा अवैध जुए एवं शराब के अड्डों पर नकेल डालना मेरी पहली प्राथमिकता में रहेगा
प्रदीप बाल्टर नगर निरीक्षक
" पुलिस का भय आम लोगों में नहीं बल्कि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में होना चाहिए यही मेरा पहला लक्ष्य होगा तथा नगर की यातायात व्यवस्था सुधारना तथा अवैध जुए एवं शराब के अड्डों पर नकेल डालना मेरी पहली प्राथमिकता में रहेगा
प्रदीप बाल्टर नगर निरीक्षक