पोहरी पुलिस ने 12 साल से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार

पोहरी- पोहरी पुलिस ने 12 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फरार वारण्टियों के धरपकड़ अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एस.डी.ओ.पी. पोहरी दिनेश सिंह बैस के मार्गदर्शन में पुलिस थाना प्रभारी पोहरी निरी. एस एस सिकरवार के नेत्रत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी रामौतार पुत्र महेन्द्र गुर्जर उम्र 37 साल निवासी रंधीरपूरा जिला ग्वालियर जिसके विरूद्ध थाना पोहरी में धारा 457, 380 तहि का अपराध पंजीबद्ध हैं , जिसका माननीय न्यायालय जेएमएफसी पोहरी द्वारा 2006 में वारण्ट जारी किया था, उक्त आदेश के पालन में पुलिस टीम उनि. संजीव पंवार, asi विनोद गुर्जर,आर. मुकेश परमार, आर अतर सिंह रावत द्वारा वारण्टी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर उसे जैल भैज दिया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.