सांसद सिंधिया 15 को पोहरी में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित

शिवपुरी-मध्‍यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया की मध्‍यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्‍यक्ष जन-नायक स्‍टार प्रचारक श्रीमंत ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया अपने चुनावी दौरे के तहत  15 नवम्‍बर गुरूवार कों हेलिकॅाप्‍टर से पोहरी पुहंच कर दोहपर 11 बजें कांग्रेस प्रत्‍याशी सुरेश रांठखेडा के समर्थन में पोहरी महाविधालय के पास सभा को संबोधित करेगे उपरांत पोहरी से शिवपुरी आकर कांग्रेस प्रत्‍याशी सिदार्थ लड़ा के समर्थन में रोड शो करेगे उपरांत कोलारस पहुचकर मेला ग्राउण्‍ड में कांग्रेस प्रत्‍याशी महेन्द्र राम सिह यादव के समर्थन में सभा को संबोधित करेगें। उपरांत 16 तारीख को 10 बजें कार से करैरा पहुचकर कांग्रेस प्रत्‍याशी जसंमत जाटव के समर्थन में सभा लेगे उपरांत दतिया प्रसथान करेंगे
सांसद सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र में पहली बार चुनावी सभाऐ लेने आ रहे है। जनता ओर कार्यकताओं में काफी उत्‍साह है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.