पोहरी- मध्य प्रदेश में 28 नवम्बर को चुनाव से पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्याशियो के जन सम्पर्क शुरू हो गए है पोहरी में भारतीय जनता पार्टी ने दो बार के विधायक प्रहलाद भारती पर तीसरी बार भी भरोसा कर मैदान में उतारा है पोहरी क्षेत्र में 10 साल के विकास कार्यो के बात करे तो बैराड़ क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा,पचीपुरा तालाव, नवीन कृषि उपज मंडी,पोहरी नगर को नगर पंचायत का दर्जा और सबसे बड़ी पानी की समस्या का समाधान जो पोहरी क्षेत्र की जनता की मुख्य मांग थी काफी लंबे समय से पानी की इस समस्या को गभीरता से लेकर पोहरी विधायक प्रहलाद भारती द्वारा 226 करोड़ की लागत से सरकुला डेम की चुनाव से पूर्व मंजूरी लाकर जनता को सबसे बड़ी सौगात दी है इस सरकुला डेम से लगभग 40 से 50 ग्रामीण क्षेत्रों में पीने की पानी के साथ साथ खेती के लिए भी पानी किसानों को इस डैम से मिलने लगेगा,पोहरी क्षेत्र में मॉडल विद्यालय सहित आईटीआई की सौगात क्षेत्र की जनता को दी।
छर्च क्षेत्र में स्टॉप डेम के बान जाने के बाद किसानों को खेती के साथ साथ पीने का पानी भी मिलने लगा है
इसके आलाव शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी विकास हुआ है ।
इन विकास के दम पर एक बार पार्टी ने विश्वास कर तीसरी बार मैदान में उतारा है क्षेत्र में कामो के दम पर क्षेत्र में जन सम्पर्क में जो जन आशीर्बाद मिल भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती को मिल रहा है। जनता के आशीर्बाद से तीसरी बार जीत कर विधानसभा पुहंचेगे एव भाजपा की सरकार में मंत्री पद भी मिलना तय माना जा सकता है
विकास की दम पर जनता दे रही है भाजपा प्रत्याशी व विधायक प्रहलाद भारती को आशीर्वाद ग्रामीण क्षेत्रों से मिल रहा है अपार जन समर्थन
0
Wednesday, November 14, 2018
Tags