पोहरी। विधानसभा निर्वाचन 2018 में दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान हेतु बनाए गए दिव्यांग मित्रों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा, शासकीय एल.एस.जी.के. महाविद्यालय पोहरी पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे मतदान के पूर्व, मतदान के दिन एवं मतदान के पश्चात मतदान केन्द्रवार आवश्यक कार्यवाहियों के वारे में जानकारियां प्रदान की गई।
ब्लॉक पोहरी के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मित्रों के प्रशिक्षण के लिए पांच कक्षों में व्यवस्था की गई। प्रथम कक्ष में एमटी विजय ओझा, राजेश श्रीवास्तव, द्वितीय कक्ष में सुदामा चूड़ीकार, सोहन सहाय पैकरा, तृतीय कक्ष में अंशुल श्रीवास्तव, पातीराम आदिवासी, चतुर्थ कक्ष में जी.एस.गिल, भॅवरसिंह तथा कक्ष क्रमांक 5 में एम.के.शर्मा, एवं प्रकाश खलको द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं हेतु केन्द्रों पर की गई आवश्यक सुविधाएं जैसे रेम्प, व्हील चेयर, शौचालय, बैठने की समुचित व्यवस्था एवं मुख्य रूप से मतदान केन्द्रों पर अलग पंक्ति की व्यवस्था आदि से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर पोहरी विधानसभा के सहायक निर्वाचन अधिकारी आशीष यशवाल, सीडीपीओ अमित यादव, प्रशिक्षण प्रभारी शालू तिवारी, वीआरसीसी विनोद मुद्गल, उपस्थिति प्रभारी राकेश रघुवंशी, श्याम बिहारी वर्मा 'सरल' आदि उपस्थित रहे।
संकल्प दिव्यांगजनों के शतप्रतिशत मतदान का
0
Tuesday, November 13, 2018
Tags