ग्वालियर: डबरा तहसील से 15 किलोमीटर दूर सुनवाई गांव में आज एक महिला को प्रेगनेंसी पीड़ा हुई, उसके बाद महिला के पति इंदल गुर्जर ने 108 पर कॉल किया, और फोन करने के बाद 15 से 20 मिनट में 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गर्भवती महिला सपना पत्नी / इंदल सिंह गुर्जर को एंबुलेंस में बैठाकर डबरा अस्पताल के लिए निकले उसके बाद रास्ते में ही महिला को असहनीय पीड़ा हुई फिर एंबुलेंस के ईएमटी राकेश सिंह और ड्राइवर चरण सिंह ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए एंबुलेंस को रास्ते में ही रोककर महिला की डिलीवरी करवाने का फैसला किया और सुरक्षित कन्या को जन्म दिया फिर जच्चा और बच्चा दोनों को सुरक्षित डबरा अस्पताल में भर्ती करवाया, समस्त जानकारी ग्वालियर 108 जिला प्रभारी धनेश शर्मा जी द्वारा दी गई।।